Bhuvneshwar news, Odisha news, sports news : पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर ओडिशा लौटी हाकी टीम का राजधानी भुवनेश्वर में जोरदार स्वगात किया गया। भुवनेश्वर पहुंचने पर उनके स्वागत में एयरपोर्ट से कलिंगा स्टेडियम तक भव्य रोड शो निकाला गया। इस दौरान पुरी साही, छऊ, घुमुरा आदि पारंपरिक नृत्य गीतों से खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया। स्वयं खेल मंत्री सूर्यवंशी सुरज ने रोड शो का नेतृत्व किया।
खिलाड़ियों को 15-15 और टीम के कर्मचारियों को 10-10 लाख
रोड शो के बाद लोकसेवा भवन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी 16 खिलाड़ियों को 15-15 लाख और हाकी टीम के सहायक कर्मचारियों को 10-10 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक देकर सम्मानित किया। वहीं टीम के एकमात्र ओड़िया खिलाड़ी अमित रोहित दास को चार करोड़ रुपये दिए गए। अमित ने इस अवसर पर हॉकी को प्रायोजित करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।
2036 तक हाकी टीम का प्रायोजक है ओडिशा
हाकी टीम का जब संक्रमण काल चल रहा था और कोई स्पंसर तक नहीं मिल रहा था तब ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाकी टीम को अपनाया और ओडिशा सरकार प्रायोजक बनी तो हाकी टीम आज पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रही है। बता दें कि 2036 तक ओडिशा हाकी टीम का प्रायोजक है।