होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आरजी कर मामले में पुलिस की जांच शीघ्र पूरी नहीं हुई, तो सीबीआई को सौंप देंगे : ममता

1000564577

Share this:

Kolkata news : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस को जांच जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने रविवार तक जांच पूरी नहीं होने पर मामले को सीबीआई को सौंपने की चेतावनी दी है। आरजी कर अस्पताल की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर हत्या करने की घटना सामने आयी। हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। 

राज्य सरकार ने अस्पताल के विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये

राज्य सरकार ने अस्पताल के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दोपहर में उस महिला डॉक्टर के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि यदिर पुलिस रविवार तक जांच पूरी नहीं करती है, तो मामला सीबीआई को सौंपा जायेगा। उन्होंने इस घटना को दुखद और असहनीय बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ममता ने पहले भी इस मामले में दोषियों के लिए फांसी की सजा की बात की थी और कहा था कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है ; जैसे उन्होंने अपने ही परिवार के किसी सदस्य को खो दिया हो।

ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से बात की 

आरजी कर अस्पताल में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने फोन पर पीड़िता के परिवार से बात की थी। ममता बनर्जी ने कहा, ‘जूनियर डॉक्टरों का विरोध जायज है और मैं उनके साथ हूं। मैंने प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक अदालत में पेश किया जाये और फांसी की सजा की मांग की जाये। इस अपराध के लिए कोई माफी नहीं हो सकती।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates