Imagine what would happen if this happens, there is a bus full of passengers and the driver leaves the steering.., Cuttack news, Odisha news, road accident : आप कल्पना करें यात्रियों से भरी हुई बस हो, वह तेज रफ्तार में गंतव्य की ओर भागी जा रही हो और चालक अचानक स्टीयरिंग छोड़ दे… सोचो अगर ऐसा हो तो क्या हो। आपको बता दें यह कोई कोरी कल्पना नहीं, सच्चाई है। 30 यात्रियों को लेकर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से संबलपुर के कुचिंडा जा रही एक यात्री बस के साथ रात कुछ ऐसा ही हुआ। आगे पढ़िए, इससे आगे की बात…
कल्वर्ट को तोड़ते हुए नीचे की ओर लटकी बस और…
बस जैसे ही कटक के खुंटुनी के पास पहुंची चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई, वह निढाल हो गया और उसका हाथ स्टीयरिंग से छूट गया। परिणाम स्वरूप बस अनियंत्रित होकर भोगरा गांव के समीप पोतापोखरी के पास सड़क किनारे मौजूद कल्वर्ट को तोड़कर नीचे की ओर खिसक गई। कलवर्ट सूखा था और उसमें बस के सामने का हिस्सा घुस गया, जबकि पीछे का हिस्सा सड़क पर लटका रहा। फिर क्या हुआ, बताते हैं…
बाल-बाल बचे यात्री, क्रेन की सहायता से खींची गई बस
मां भुवनेश्वरी नामक बस सोमवार की शाम भुवनेश्वर से कुचिंडा के लिए रवाना हुई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इस बीच बस कटक के खुंटुनी के पास एक ढाबे पर रुकी। इसके बाद बस आगे बढ़ी तो यह घटी।इस बीच यात्रियों का शोर सुनकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस पहुंची और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घटना में बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं। बाद में क्रेन की सहायता से बस को सुरक्षित सड़क पर लाया गया और यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर भेजा गया। इधर, अस्वस्थ चालक को खुंटुड़ी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी जांच चल रही है।