Kolkata News: पश्चिम बंगाल के हुगली नदी पर बने हावड़ा पुल पर शनिवार को एक युवक को चढ़ा देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। जब इसकी सूचना नॉर्थ पोर्ट थाने को दी गई, उसके बाद स्थनीय थाने की पुलिस सक्रिय हो गई। सूचना के मुताबिक नॉर्थ पोर्ट थाना को शनिवार को दिन में 12 बजे किसी ने सूचित किया कि हावड़ा पुल पर एक व्यक्ति घूम रहा है। पुलिस तत्काल एक्शन में आई और दमकल विभाग के सहयोग से उस युवक को हावड़ा ब्रिज से नीचे उतारा गया। वह पिलर नंबर 4 और 5 के बीच बनी फेंसिंग पर मस्ती में घूम रहा था जबकि ब्रिज के आसपास के लोगों में अफरा तफरी मची थी। यह युवक बिहार का रहने वाला था।
युवक को उतारने में दमकल विभाग की ली गई मदद
जानकारी के मुताबिक नॉर्थ पोर्ट थाना की पुलिस के प्रयास से जब वह युवक हावड़ा ब्रिज से नीचे नहीं उतरा तब दमकल विभाग की मदद लेनी पड़ी। पुलिस की सूचना पर हावड़ा फायर स्टेशन से दमकल वाहन आया और विभाग के ट्रेंड दमकलकर्मियों की मदद से युवक को सुरक्षित उतारा गया। उसके बाद उसे मेडिकल टेस्ट के लिए कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। युवक की पहचान विश्वकर्मा कुमार के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। उसके पिता अवधेश शाह है, जो बिहार के सीवान जिले के छपिया बुजुर्ग का निवासी है।