Kolkata news, West Bengal news : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ममता सरकार के मंत्री एवं कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के कोलकाता स्थित ठिकानों समेत राज्यभर में 12 स्थानों पर रविवार को छापेमारी की। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले में की। सीबीआई ने एक बयान में इस कार्रवाई की पुष्टि की है। सीबीआई की कार्रवाई के दौरान फिरहाद हकीम के पूरे घर को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने घेर लिया। सीबीआई के अधिकारियों ने अंदर तलाशी अभियान चलाया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ना बाहर से किसी को अंदर आने की अनुमति है और ना ही अंदर से भी किसी को बाहर आने की अनुमति दी गयी है। सीबीआई टीम सुबह ही बड़ी संख्या में मंत्री फिरहाद हकीम के घर पहुंच गयी और कार्रवाई शुरू की। खबर लिखे जाने तक यह कार्रवाई जारी थी। इस दौरान कई दस्तावेज जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं।
Kolkata: बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम के कोलकाता के ठिकानों समेत 12 स्थानों पर सीबीआई के छापे
Share this:
Share this: