Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Kolkata: मौत का कारण बन गया महंगा आईफोन रखना और महंगा कपड़ा पहनना ! यदि आपका बच्चा भी पढ़ाई कर रहा है तो जरूर पढ़ें यह खबर

Kolkata: मौत का कारण बन गया महंगा आईफोन रखना और महंगा कपड़ा पहनना ! यदि आपका बच्चा भी पढ़ाई कर रहा है तो जरूर पढ़ें यह खबर

Share this:

Kolkata news, West Bengal news, Neet aspirant, crime news : कोलकाता महानगर में रह कर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र के लिए महंगा आईफोन रखना और महंगा कपड़ा पहनना मौत का कारण बन गया। उसकी हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल देख कर पहले एक व्यक्ति ने उससे दोस्ती की और फिर उसके घरवालों से मोटी रकम वसूलने के लालच में छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। छात्र के शव को ठिकाने लगाने से पहले उसके हाथ-पैर बांध कर उसे सूटकेस में भर दिया। यह क्रूर घटना पश्चिम बंगाल के न्यू टाउन थानांतर्गत तारुलिया इलाके की है। पुलिस ने अपहृत छात्र का शव उसके दोस्त के कमरे के अंदर सूटकेस से बरामद किया है। मृतक का नाम साज‌िद हुसैन (21) है। वह मालदह जिले का रहनेवाला था। पुलिस ने छात्र की हत्या के आरोप में मुख्य अभियुक्त गौतम सिंह और सुशांत घोष उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बताती है, ‘छात्र की हत्या शव बरामद होने के 24 घंटे पहले की गयी थी। उसकी गला घोंट कर हत्या की गयी है। गौतम ने सुशांत के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था।’

विधाननगर के पुलिस कमिश्नर ने जो कहा…

विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि गौतम काफी कर्ज में डूबा हुआ था। उस पर कुछ लोगों के रुपये वापस करने का दबाव था। उसे लगता था कि साजिद काफी अमीर परिवार से हैं, इसलिए उसने छात्र का अपहरण कर उसके परिवार से लाखों रुपये फिरौती के तौर पर वसूलने की योजना बनायी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार 05 महीने पहले साजिद पढ़ाई के लिए कोलकाता आया था। वह न्यूटाउन के एक फ्लैट में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह कर नीट की तैयारी कर रहा था। बुधवार से साजिद हुसैन का मोबाइल बंद आ रहा था। इसके कारण उसके परिजन चिंतित हो गये थे। उन्होंने साजिद के दोस्तों को फोन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर उसके पिता मुख्तार हुसैन मालदह से न्यू टाउन चले आये। गुरुवार को न्यू टाउन स्थित छात्र के फ्लैट पर पहुंचने पर मुख्तार ने अपने बेटे को गायब पाया। इसके बाद ही उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी।

अभियुक्त ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी

मुख्तार हुसैन ने बताया कि गुरुवार की रात उनके बेटे के मोबाइल से फोन कर एक व्यक्ति ने कहा कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और अभियुक्त ने फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की। अभियुक्त ने उसे साजिद की हाथ-पैर बंधी अवस्था में तस्वीर भेजी। अभियुक्त ने धमकी दी कि यदि उसे फिरौती के रुपये नहीं मिले, तो वह उसकी हत्या कर देगा। तस्वीर को थोड़ी देर बाद ड‌िलीट कर दिया गया था। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी न्यू टाउन थाने की पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल का टावर लोकेशन ट्रेस किया, तो पता चला कि वह न्यू टाउन के तारुलिया इलाके में है। वहां पर पुलिस ने गौतम और सुशांत को ऐप कैब का इंतजार करते हुए पाया। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों को लेकर पुलिस गौतम के किराये के कमरे में पहुंची। वहां कमरे के अंदर रखे एक सूटकेस से साजिद का हाथ-पैर बंधे की अवस्था में शव बरामद किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात स्वीकार की।

कर्ज चुकाने के लिए दोस्त का अपहरण किया था 

पुलिस के अनुसार 05 महीने पहले पढ़ाई के सिलसिले में साजिद कोलकाता आया था। वह अक्सर महिषबाथान स्थित गौतम सिंह के कैफे में जाता था। वहां पर आने-जाने के दौरान कैफे के मालिक गौतम सिंह के साथ साजिद की दोस्ती हो गयी थी। साजिद अक्सर गौतम और उसके दोस्तों एवं गर्लफ्रेंड के साथ बाहर घूमने जाता था। बिहार का रहनेवाला गौतम सिंह पहले ‌से विवाहित है और उसका एक बच्चा भी है। गौतम पिछले कई साल से कोलकाता में रह रहा है। उसके कई व्यवसाय और फ्लैट हैं। अभियुक्त गौतम ‌सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बीते कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से परेशान था। उसने साजिद हुसैन के अपहरण करने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड और भाई से भी रुपये मांगे थे। उन दोनों ने रुपये नहीं दिये, तो उसने साजिद का अपहरण कर उसके पिता से मोटी रकम वसूलने की साजिश रची। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात गौतम और सुशांत अपने साथ साजिद को तारुलिया स्थित किराये के फ्लैट पर ले गये। वहां पर उसे पहले शराब पिलायी और ‌फिर नशे की हालत में उसके हाथ-पैर बांध कर उसका अपहरण कर लिया। हालांकि, अभियुक्तों ने किस स्थिति में छात्र की हत्या की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Share this: