Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Kolkata: अब नदी के 13 मीटर नीचे 80 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो रेल

Kolkata: अब नदी के 13 मीटर नीचे 80 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो रेल

Share this:

West Bangal latest Hindi news : कोलकाता में प्रवाहित हो रही गंगा ( हुगली) नदी के नीचे अब मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। यह बात सुनने में भले ही आश्चर्य लगे, पर है सच। कलकल बहती गंगा की धार से करीब 13 मीटर नीचे यह मेट्रो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। बहरहाल इसका ट्रायल भी हो चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जून 2023 से देश की यह पहली अंडर वाटर मेट्रो सेवा बहाल हो जाएगी। अगर आप इस मेट्रो से हावड़ा से सॉल्ट लेक सेक्टर 5 जाना चाहे तो आप यह दूरी महज 27 मिनट में तय कर लेंगे। तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक सफर को।

रोजाना 10 लाख लोगों को ढोएगी यह मेट्रो

बहरहाल इस मेट्रो लाइन पर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। अब मेट्रो के परिचालन की मंजूरी मिलने के बाद इस सेक्शन पर नदी के नीचे मेट्रो की सेवाएं आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी। एक आकलन है कि 2025 तक यह मेट्रो लगभग 10 लाख लोगों को प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाएगी। संबंधित सेक्शन पर गंगा नदी के नीचे दोहरी सुरंग भी बनाई जा रही है जिसकी लंबाई 520 मीटर, भीतरी व्यास लगभग साढ़े पांच मीटर, जबकि दीवार की मोटाई 275 मिलीमीटर है।

तो एक मिनट में पार कर जाएंगे गंगा

के एमआरसीएल के अनुसार बहरहाल सियालदह से लेकर सेक्टर 5 के बीच मेट्रो की दूरी मात्र 20 मिनट की है, लेकिन जब यह सेवा हावड़ा मैदान से शुरू होगी तो गंगा नदी पार करने में सिर्फ एक मिनट का समय लगेगा।

कुल 16.55 किमी लंबी है यह परियोजना

अंडर ग्राउंड वाटर इस परियोजना की कुल लंबाई 16 दशमलव 55 किलोमीटर है। इसमें से सेक्टर 5 और सियालदह के बीच 9.30 किलोमीटर ट्रैक चालू है। शेष 7.25 किलोमीटर के लिए यह परियोजना एक वर्ष के अंदर चालू होने की संभावना है। बता दें कि यह मेट्रो लाइन हुगली नदी के नीचे एक स्ट्रैच के साथ कोलकाता के रास्ते साल्टलेक को हावड़ा से जोड़ेगी।

Share this: