Kolkata news : पश्चिम बंगाल में बागदा विधानसभा सीट से जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार 25 साल की मधुपर्णा ठाकुर पूरे भारत में सबसे कम उम्र की विधायक बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूपी के सुल्तानपुर के सपा विधायक अरुण वर्मा के नाम था। वह भी केवल 25 साल की उम्र में विधायक बने थे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता समाज के लिए काम करना है। उन्होंने 33,455 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के विनय कुमार विश्वास को हराया।
साल 2023 में पूरी की अपनी पढ़ाई
तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर ने गत वर्ष यानी 2023 में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनकी एफिडेविट के अनुसार, मधुपर्णा ने वर्ष 2023 में वेस्ट बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी से यूजी सीबीसीएस छठे सेमेस्टर के तहत जूलॉजी में बी.एससी (ऑनर्स) किया है। बोर्ड की परीक्षा साल 2017 में केंद्रीय विद्यालय, कोलकाता से पास की। वहीं सेकेंडरी की पढ़ाई उन्होंने तुली पब्लिक स्कूल, नागपुर, महाराष्ट्र से की। पढ़ाई के साथ-साथ मधुपर्णा समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भी आगे रहती हैं।