होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ममता ने पीएम को फिर चिट्ठी लिख रेप को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की

Mamta

Share this:

Kolkata News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से चिट्ठी लिख कर दुष्कर्म के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है। इस चिट्ठी को उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने 22 अगस्त को पहली बार प्रधानमंत्री को इसी विषय पर चिट्ठी लिखी थी, जिसका उन्होंने शुरुआत में ही जिक्र किया है।

ममता ने अपनी पहली चिट्ठी में संसद में बिल पास कर दुष्कर्मियों को ‘सख्त और उदाहरण प्रस्तुत करने वाली सजा’ की जरूरत बतायी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को लिखी अपनी दो पन्नों की चिट्ठी में कहा है, ‘इस अत्यन्त संवेदनशील मुद्दे पर लिखी गयी उस चिट्ठी का कोई जवाब अब तक नहीं मिला है।’ हालांकि, उन्होंने बताया कि पहली चिट्ठी की एक प्रति केन्द्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय को भेजी गयी थी, जिसका जवाब उन्हें मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की तरफ से आयी जवाबी चिट्ठी में इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने लिखा, ‘मैंने जिस गम्भीरता से इस समाज से जुड़े अहम मुद्दे पर सोचा था, वह गम्भीरता मंत्रालय के साधारण जवाबी पत्र में नहीं दिखी।’”

प्रधानमंत्री को लिखी पहली चिट्ठी में ममता ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिये 15 दिनों में दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई पूरी कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की थी। इसके अलावा दुष्कर्म और यौन शोषण के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट और पोक्सो मामलों के लिए अलग अदालतों के निर्माण के राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates