Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस को नोटिस जारी, मांगे गए दो सप्ताह में रिपोर्ट 

पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस को नोटिस जारी, मांगे गए दो सप्ताह में रिपोर्ट 

Share this:

New Delhi News: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी की है। आयोग ने सम्बन्धित अधिकारियों से दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि आयोग ने 09 अगस्त की मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार 09 अगस्त को कोलकाता के राज्य संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक जूनियर महिला डॉक्टर मृत पायी गयी थी। कथित तौर पर, मृतका के शरीर पर खरोंच के निशान थे, जिससे ज्ञात होता है कि घटना के समय पीड़िता द्वारा संघर्ष किया गया था। परिवार ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी।

आयोग ने माना मानव अधिकारों के उल्लंघन का गम्भीर मुद्दा

आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सत्य है, तो यह पीड़िता के मानव अधिकारों के उल्लंघन का गम्भीर मुद्दा है। आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्ट में पुलिस द्वारा की जा रही जांच की वर्तमान स्थिति और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के साथ-साथ मृतक के निकटतम सम्बन्धी को दिये गये मुआवजे की जानकारी शामिल होना अपेक्षित है। आयोग यह भी जानना चाहेगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्राधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाये गये हैं अथवा प्रस्तावित किये गये हैं।

Share this: