Odisha News, Odisha update: ओडिशा के लिए वज्रपात कोई नई बात नहीं है। पिछले दो दशक की बात करें तो वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में लगभग 5000 लोग मारे गए। हजारों घायल हुए। बड़े पैमाने पर जान माल की क्षति हुई। इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश में दो घंटे के अंदर रिकार्ड 61 हजार बार बिजली चमकी और वज्रपात की घटना हुई। लगातार हुई लाइटनिंग से पूरा प्रदेश थर्रा उठा। मौसम विज्ञान विभाग ने अभी और लाइटिंग और वज्रपात का पूर्वानुमान जताया है।
12 की गई जान, 14 झुलसे
वज्रपात की इस घटना से हुए नुकसान की बात करें तो इसने 12 लोगों की जान ले ली, जबकि 14 लोग झुलस गए। मृतकों में खुर्दा जिले के चार, बलांगीर जिले के दो और अनुगुल, बौद्ध, जगतसिंहपुर, गजपति, पुरी और ढेंकानाल जिलों के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य सरकार ने की मृतकों के आश्रितों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है।
अगले 24 घंटे में चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, कटक, ढेंकानाल, अनुगुल, संबलपुर, देवगढ़, बौद्ध, सोनपुर, कालाहांडी और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।