Odisha news, elephant inter in petrol pump : ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि ऐसे राज्य हैं, जहां के कुछ खास इलाके गजराज (हाथी) के उत्पात से आक्रांत हैं। इनका उत्पात अब जंगल से सटे गांवों तक ही सीमित नहीं रहा, अब ये शहरी क्षेत्रों में भी दस्तक दे रहे हैं। गत गुरुवार की रात की बात है एक दंतैल हाथी तकरीबन आठ बजे संबलपुर- कटक राजमार्ग पर स्थित संबलपुर जिला के जुजुमुरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपाली स्थित एक पेट्रोलपंप पर आ धमका, फिर क्या हुआ…., आगे पढ़िए…
गाड़ियों को छोड़ भागे ग्राहक, कर्मियों में भी अफरा-तफरी
पेट्रोल पंप पर गजराज के पहुंचते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। ग्राहक अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़ भाग खड़े हुए। पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी सुरक्षित स्थान की ओर निकल पड़े। इधर, हाथी को भी उत्पात मचाने की खुली छूट मिल गई। उसने पहके पेट्रोलपंप का मुआयना किया, फिर वहां खड़ी कई बाईक पटक डाली। इसके बाद वहां से निकलकर पास की एक चाय की गुमटी को तोड़ डाला। इधर, जब वन विभाग को इसकी जानकारी मिली, वनकर्मी पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
स्कूल और फॉरेस्ट गार्ड ऑफिस की छत ग्रामीण बीता रहे रात
बहरहाल, हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशतजदा है। हाल के दिनों में घटी ऐसी कई घटनाओं के बाद
ग्रामीण शाम ढलते ही अपने परिवार के साथ गांव के स्कूल और फॉरेस्ट गार्ड ऑफिस की छत पर रहने चले जाते है। मानेश्वर ब्लॉक अंतर्गत कुड़ेनिशा गांव में खासकर ऐसा देखने को मिल रहा है। इस इलाके में हाथी कभी किसी पर हमला कर रहे हैं तो किसी का घर ढहा दे रहे हैं तो किसी के घर में मौजूद खाद्य सामग्री चट कर जा रहे हैं।