National News Update, West Bengal, Kolkata, 3 Days Tour Of CM Mamata Banerjee Cancelled, Again To Odisha :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग की अपनी तीन दिवसीय यात्रा कैंसिल कर दी है। अब वह मंगलवार को फिर से ओडिशा जाएंगी और बंगाल के उन लोगों की स्थिति का जायजा लेंगी जो शुक्रवार की शाम बालासोर जिले में बाहानगा रेलवे स्टेशन के पास भयानक ट्रेन दुर्घटना में घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा, रेल दुर्घटना में घायल हुए पश्चिम बंगाल के कई लोगों का अभी भी ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मैं उनकी स्थिति की समीक्षा करने के लिए फिर से वहां जाऊंगी। बनर्जी बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से रेल दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक सौंपेंगी।
मरे हुए सभी लोगों की नहीं हो सकी है पहचान
उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में मारे गए सभी लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
कहा, मैंने रेल मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि इस घटना के पीछे माओवादियों का हाथ था। तब से 12 साल बीत जाने के बावजूद कुछ भी नहीं हुआ है। ताजा दुर्घटना के मामले में सीबीआई का कोई लेना-देना नहीं है। सीबीआई आपराधिक मामलों की जांच करती है। रेलवे सुरक्षा आयोग को इस मामले को देखना चाहिए।