Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Odisha train accident : भीषण दुर्घटना के बाद आज पहली बार पटरी पर दौड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस

Odisha train accident : भीषण दुर्घटना के बाद आज पहली बार पटरी पर दौड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस

Share this:

After Odisha train accident, koromandel express on duty, koromandal express on track, Kolkata news, Indian Railway:  कोरोमंडल एक्सप्रेस आज से यानी बुधवार से फिर पटरी पर लौट आई है। यह ट्रेन पिछली शुक्रवार शाम ओडिशा के बहानगा बाजार स्टेशन के पास भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई थी। दुर्घटना के महज पांच दिन बाद बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस फिर शालीमार से चेन्नई के लिए रवाना हो गई। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने मीडिया को उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रेलगाड़ी पूर्व निर्धारित रूट पर यात्रियों को अपनी सेवा देगी। यह ट्रेन बुधवार अपराहन 3 बजकर 20 मिनट पर शालीमार से चेन्नई के लिए रवाना हो गई। यह बहानगा बाजार स्टेशन के ऊपर से भी गुजरेगी। बता दें कि अप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन गत शुक्रवार को बहानगा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है व कई घायल हैं।

दुर्घटना के 3 दिन बाद ही ट्रैक पर दौड़ने लगी थीं ट्रेनें

भीषण रेल दुर्घटना के 3 दिन बाद ही रविवार रात 10:40 बजे इस रूट पर पहली मालगाड़ी रविवार को रात 10.40 बजे सबसे पहले डाउन लाइन पर चलाई गई। इसके बाद रात 11: 39 मिनट पर दूसरी मालगाड़ी चलाई गई। अप लाइन पर पहली ट्रेन दोपहर 12:05 बजे चली। उस वक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर मौजूद थे। सोमवार सुबह उस स्थान से वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ी। कुछ देर बाद फलकनुमा एक्सप्रेस भी अप लाइन से होकर गुजरी। गौरतलब है कि ट्रेनों को पटरी पर फिर से दौड़ आने के लिए राहत और बचाव कार्य रेलवे में बहुत तेजी से किए। इसकी प्रशंसा भी सर्वत्र हो रही है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  सोमवार को की मरम्मत का काम पूरा हो गया था। उस दिन उस लाइन से 40 से अधिक ट्रेनें चलीं। हालांकि दुर्घटना स्थल के समीप ट्रेनों की रफ्तार महज 10 किमी प्रति घंटा थी। मंगलवार को भी उस लाइन पर कई ट्रेनें रद्द की गईं।

रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया है रद्द रद्द

रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से बुधवार को कई ट्रेनों को रद्द किया है।  इनमें विशाखापटनम शालीमार एक्सप्रेस, पुरी शालीमार एक्सप्रेस, हैदराबाद शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, विल्लुपुरम पुरुलिया एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हावड़ा मेल व पांडिचेरी हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

Share this: