Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Odisha Train Tragedy: जानिए कैसे हुई तीन ट्रेनों की टक्कर? हर ओर रुदन और क्रंदन

Odisha Train Tragedy: जानिए कैसे हुई तीन ट्रेनों की टक्कर? हर ओर रुदन और क्रंदन

Share this:

Coromandel express tragedy : कोरोमंडल ट्रेन हादसा: ओडिशा के बालेश्वर जिले में 2 जून को एक भयानक रेल दुर्घटना हुई। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bangalore Howrah Superfast Express) ट्रेन रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गई। ट्रैक से उतरे हुए डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और उसके डिब्बे भी उलट गए। रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे ट्रैक से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकराई गई, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना में प्रभावित हुई। घटनास्थल पर हर ओर रुदन और क्रंदन है। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के परिजन बदहवास होकर उन्हें ढूंढ रहे हैं।

अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक मिली जानकारी के अनुसार 288 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही लगभग 900 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ यह हादसा

कोरोमंडल एक्सप्रेस जो हावड़ा से चेन्नई सेंट्रल की ओर जा रही थी। जब यह ट्रेन बाहानागा बाजार स्टेशन के पास पहुंची, तो करीब सात बजकर 20 मिनट पर इसकी मालगाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेन के आठ डब्बे पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर चले गये। इसी दौरान दूसरी लाइन पर हावड़ा की ओर जा रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस इस ट्रेन के बोगी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सिग्नल खराब होने के कारण मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन एक ही पटरी पर आ गई थीं। इसके कारण एक भीषण हादसा हुआ। टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस को भी भारी नुकसान हुआ। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने बताया कि मौके पर ओडीआरएएफ की चार टीमें और एनडीआरएफ की तीन टीमें भेजी गई हैं।

कब और कहां हुआ हादसा?

ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून की शाम करीब 7.20 बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ। बाहानगा बाजार स्टेशन पर कोलकाता से चेन्नई सेंट्रल के लिए जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन इस ट्रेन हादसे की शिकार बनी। यह ट्रेन शालीमार से तीन बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई थी और 3 जून को शाम 5 बजे इसको चेन्नई पहुंचना था। इस हादसे में एक मालगाड़ी और दो ट्रेनों की टक्कर हुई।

किसे कितना मुआवजा मिलेगा

मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। साथ ही, यह घोषणा की गई है कि छोटी चोटी चोटों वाले लोगों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

भद्रक 8455889900
जाजपुर क्योंझर रोड 8455889906
कटक 8455889917
भुवनेश्वर 8455889922
खुर्दा रोड 6370108046
ब्रह्मपुर 89173887241
बालूगांव 9937732169
पलासा 8978881006
हावड़ा 033-26382217
खड़गपुर 8972073925, 9332392339
बालासोर 8249591559, 7978418322
शालीमार 9903370746

Share this: