National News Update, Odisha, Balasore Train Accident, Train Running Started After 3 Days : शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में देश ने भीषण ट्रेन हादसे की त्रासदी झेली। अनेक लोगों की जान गई। अनेक लोगों का इलाज अभी अस्पतालों में चल रहा है। अनेक लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। इन्हें खोजना और घर तक पहुंचाना भी बड़ी जिम्मेदारी है। इस बीच हादसे के तीसरे दिन यह सुखद खबर मिली कि ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। इस दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लापता लोगों के परिवार के सदस्य जल्द से जल्दी अपने परिजनों से मिल सकें। उन्हें जल्द से जल्द खोजा जा सके।
हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है।’
विपक्ष के निशाने पर हैं रेल मंत्री
गौरतलब है कि इस हादसे के रेलमंत्री विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेताओं ने उस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए विपक्ष ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अपने शासन के दौरान हुई रेल दुर्घटनाओं के लिए अंग्रेजों को दोषी नहीं ठहराती थी, बल्कि रेल मंत्री जिम्मेदारी लेते थे और इस्तीफा देते थे। बीजेपी और आरएसएस लोगों का भविष्य देखने में असमर्थ हैं।
राहुल ने कहा था रेल हादसे की जिम्मेदारी लेने से नहीं भाग सकती मोदी सरकार
इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती है। प्रधानमंत्री को तुरंत रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।बालासोर ट्रेन हादसे में इतनी बड़ी तादाद में मौतों पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि 270 से ज्यादा मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही क्यों नहीं तय की गई है। मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती है। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।