Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Odisha Trao Accident : बंगाल के 31 यात्री अभी भी लापता, कटक में घायलों से मिलीं सीएम ममता बनर्जी 

Odisha Trao Accident : बंगाल के 31 यात्री अभी भी लापता, कटक में घायलों से मिलीं सीएम ममता बनर्जी 

Share this:

National News Update, Bhubaneswar, Bengal CM Again Reached, Odisha To Meet Injured, Treating In Cuttack : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनके राज्य के 31 यात्री अभी भी लापता हैं, जो दो जून की शाम को ओडिशा के बालासोर में हुई एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा कर रहे थे। ममता  दोपहर ओडिशा पहुंचीं और राज्य के मंत्री तुषारकांति बेहरा ने भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। भुवनेश्वर में उतरने के तुरंत बाद वह कटक के लिए रवाना हो गईं और एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल लोगों से मिलीं।

103 शवों की पहचान

कटक में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ममता ने कहा, एक्सप्रेस में पश्चिम बंगाल से बहुत सारे लोग यात्रा कर रहे हैं। हम सभी को बुला रहे हैं, कोई रिसीव कर रहा है और कोई नहीं कर रहा है। अब तक 103 शवों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 83 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। अन्य शव सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है, अभी भी 31 लोग लापता हैं। इसके अलावा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में 200 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से लगभग 93 लोगों का ओडिशा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

सामने आनी चाहिए सच्चाई

सीबीआई जांच पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कुछ नहीं कहना चाहती। सच्चाई सामने आनी चाहिए। सच्चाई की जीत होनी चाहिए, इसे दबाया नहीं जाना चाहिए। मरने वालों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा, यह बहस का समय नहीं है। इतने लोग मारे गए हैं। सच्चाई सामने आती है।

Share this: