Kolkata West Bengal news : पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष फरवरी से मई के बीच में पंचायत चुनाव (Panchayat election) कभी भी हो सकते हैं। अब 2022 मैं पंचायत चुनाव कराने की संभावना (possibility) नहीं दिख रही है। पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग (election commission) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले वर्ष ही पंचायत चुनाव राज्य में होंगे। पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग डिलिमिटेशन (Delimediation work) का काम करने में जुटा हुआ है। यह काम तो अंतिम चरण (final stage) में पहुंच गया है। राज्य में एक दो जिलों को छोड़कर डिलिटिमिटेशन का काम हो चुका है। चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो इसका फाइनल ड्राफ्ट (final draft) 19 अक्टूबर को आयेगा। गौरतलब है कि पिछली बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मई 2018 में पंचायत चुनाव हुआ था।
Panchayat Election : पश्चिम बंगाल में फरवरी से मई के बीच म्हो सकते हैं पंचायत चुनाव
Share this:
Share this: