West Bengal Update News, Kolkata, State Election Commissioner Met Governor: रविवार की शाम को पश्चिम बंगाल के स्टेट इलेक्शन कमिश्नर (SEC) राजीव सिन्हा गवर्नर सीवी आनंद बोस से मिलने राजभवन पहुंचे। डेढ़ घंटे चली मीटिंग के दौरान राज्यपाल ने सिन्हा से कहा कि वे निष्पक्ष होकर काम करें। किसी भी पॉलिटिकल पार्टी की परवाह न करें और चुनाव में तटस्थ भूमिका निभाएं। बता दें कि 4 दिन पहले 21 जून को राज्यपाल आनंद बोस ने SEC राजीव सिन्हा का नियुक्ति पत्र राज्य सरकार को लौटा दिया था। गवर्नर ने आरोप लगाया था कि राज्य में पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन के दौरान हुई हिंसा पर इलेक्शन कमिश्नर ने कोई एक्शन नहीं लिया।
गवर्नर ने दी थी नियुक्ति को मंजूरी
राजीव सिन्हा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खास माना जाता है। पिछले महीने ममता सरकार ने राज्य चुनाव आयुक्त के पद के लिए राजीव सिन्हा और तीन अन्य लोगों का नाम गवर्नर को भेजा था। गवर्नर ने ही उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी थी।