West Bengal Update News, Kolkata, Panchayat Election Violence, CHM Demanded Report : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 16 लोगों के मारे जाने के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है। अमित शाह के मंत्रालय ने वोटिंग के दौरान भड़की हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूछा है कि हिंसा क्यों फैली, क्या सरकार पर पहले से इनकी भनक नहीं थी, हिंसा रोकने के लिए सरकार की ओर से क्या उपाय किए गए।
बंगाल बीजेपी ने की राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
बंगाल भाजपा की ओर से केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी में बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उधर, कोर्ट के दखल के बाद पंचायत चुनावों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी, लेकिन अब बीएसएफ डीआईजी का कहना है कि उन्होंने बंगाल पुलिस से बार-बार संवेदनशील क्षेत्रों की रिपोर्ट मांगी, लेकिन उपलब्ध नहीं कराई गई।
केंद्रीय बलों की 822 कंपनियां मिलनी थीं, लेकिन 600 कंपनी ही आईं। इनके साथ 1.70 लाख से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती में भेदभाव के आरोप विपक्ष लगा रहा है।