West Bengal Update News, Kolkata, Panchayat Elections, Violence During Counting Of Votes : पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार की सुबह 8 बजे से चल रही है। हर स्तर पर रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC आगे है। दुखद पक्ष यह है कि चुनाव के पहले से लेकर चुनाव के दिन तक राज्य में हिंसा होती रही और काउंटिंग के दिन भी हिंसा की खबर आई है।
बूथ में ब्लास्ट और बैलट बॉक्स लेकर भागने की घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काउंटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती के बीच दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर के एक बूथ में ब्लास्ट हुआ। मालदा के एक काउंटिंग सेंटर में एक शख्स बैलेट बॉक्स लेकर भागा। नदिया जिले में लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। वहीं, भाजपा ने TMC पर आरोप है कि उनके लोगों को मतदान केंद्र नहीं जाने दिया जा रहा है।