West Bengal Update News, Kolkata, Heavy Violence In Panchayat Elections, 7 People Died In 24 Hours : 8 जुलाई यानी शनिवार की सुबह से पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है इस बीच मीडिया में खबर आ रही है कि जगह-जगह भारी हिंसा और आगजनी हो रही है। बता दें कि यहां 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल में 3,341 ग्राम पंचायत हैं, ग्राम पंचायत स्तर की 63,239 सीटें, पंचायत समिति की 9,730 और जिला परिषद स्तर की 928 सीटें हैं। पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में से पांच TMC कार्यकर्ता थे, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट था। 9 जून के बाद से अब तक हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या 18 हो चुकी है।
केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद भी हिंसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह वोटिंग शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई।
TMC के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, कूचबिहार के तूफानगंज में शनिवार सुबह दो पार्टी कार्यकर्ताओं और मालदा में मानिक चौक में TMC नेता के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई। इससे पहले शुक्रवार रात रेजीनगर और खारग्राम में दो कार्यकर्ता मारे गए थे।
टीएमसी उम्मीदवार का पति जिम्मेदार
उत्तरी 24 परगना के पीरगाछा में एक निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अबदुल्ला की हत्या कर दी गई। गांव के लोगों ने इस हत्या के लिए TMC उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति को दोषी ठहराया और सड़क पर प्रदर्शन किया। कूचबिहार के फलिमारी में शनिवार सुबह भाजपा के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई।