West Bengal Update News, Kolkata, Panchayat Elections, Today Repoling In 697 Booths : पश्चिम बंगाल 8 जुलाई पंचायत चुनाव के लिए हुई वोटिंग के दौरान व्यापक हिंसा के बाद सोमवार को 4 जिलों के 697 बूथों पर फिर वोटिंग हो रही है। इनमें मालदा, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। आज होने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा बूथ 175 मुर्शिदाबाद में और उसके बाद 112 बूथ मालदा में हैं।
जहां सर्वाधिक हिंसा हुई थी वहां फिर हो रहा मतदान
8 जुलाई को पंचायत चुनाव के 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ था। कई इलाकों से बूथ लूटने, बैलेट पेपर फाड़ने, बैलेट पेपर में आग लगाने और बम फेंकने की घटनाएं हुईं। जिन बूथों पर बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ और हिंसा की घटनाएं देखी गई थीं, उन्हीं पर दोबारा मतदान हो रहे हैं।
वोटिंग के दिन मारे गए थे 16 लोग
गौरतलब है कि चुनाव के दिन छह जिलों में 16 लोगों की हत्या की गई। इसके साथ ही एक महीने में जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई। 8 जून को चुनावों का ऐलान होने के बाद से 7 जुलाई तक 19 लोगों की जान गई थी।