Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोलकाता पुलिस मुख्यालय से 500 मीटर दूर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी डॉक्टर

कोलकाता पुलिस मुख्यालय से 500 मीटर दूर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी डॉक्टर

Share this:

Kolkata News: कोलकाता के लालबाजार इलाके में सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। अपनी मांग को लेकर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने लालबाजार के पास सड़क पर धरना दिया और पुलिस आयुक्त के पुतले जलाये।

पुलिस आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी

प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर लाल बाजार से 500 मीटर की दूरी पर सड़क पर धरने पर बैठ गये हैं। छात्रों ने शर्त रखी है कि पुलिस कमिश्नर इस्तीफा दे दें, वे वापस चले जायेंगे। इससे पहले आज दोपहर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जूनियर डॉक्टरों ने अपनी रैली शुरू की, जो कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुई। वहां से वे लालबाजार की ओर बढ़े। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे लालबाजार के बाहर ही बैठे रहेंगे। उन्होंने पुलिस आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों के मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने फियर्स लेन और बीबी गांगुली स्ट्रीट सहित कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाये। सुरक्षा की दृष्टि से लालबाजार के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इतना ही नहीं, आसमान में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने कई इलाकों में लोहे के गार्डर और बैरिकेड लगाये।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को देने के लिए लाए थे गुलाब और रजनीगंधा के फूल

डॉक्टरों के एक प्रतिनिधि ने कहा कि यदि पुलिस आगे नहीं आने देती है, तो वे उसी स्थान पर बैठ कर प्रदर्शन करेंगे। कई प्रदर्शनकारियों ने गुलाब और रजनीगंधा के फूल भी हाथ में लिए थे, जो वे पुलिस को देने के लिए लाये थे।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनती दिखी, लेकिन अभी तक कोई हिंसक घटना सामने नहीं आयी है। आंदोलनकारी चिकित्सकों का कहना है कि जब तक पुलिस उनकी मांग नहीं मानती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।

आन्दोलन के दौरान कई आम नागरिक भी डॉक्टरों के समर्थन में सड़कों पर उतरे और पुलिस आयुक्त के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। आन्दोलनकारियों की योजना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे आन्दोलन को और तेज करेंगे।

Share this: