प्रशासनिक अधिकारी बिना किसी भय या पक्षपात के अपना कर्तव्य निभाएं, सरकार से तत्काल करवाई की रिपोर्ट मांगी
Kolkata, Bengal news : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर बंगाल में हुए हमले को लेकर राज्यपाल डॉ. सीवी आनंदा बोस काफी गम्भीर हैं। उन्होँने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मूकदर्शक नहीं रहूंगा। इस मामले में उन्होंने खुद केंद्रीय मंत्री से बात भी की है। इस सम्बन्ध में राजभवन से जारी प्रेस विज्ञाप्ति में उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारी बिना किसी भय या पक्षपात के अपने कर्त्तव्य का पालन करें । राज्यपाल ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।
असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटें
उपर्युक्त घटना पर राज्यपाल ने आपति जताते हुए कहा है कि यह काफी चौंकाने वाली बात है कि ऐसी घटनाएं ऐसी भूमि पर हुईं जो अपनी परिष्कृत संस्कृति और सभ्य आचरण के जीवंत इतिहास के लिए जानी जाती है। उन्होंने कानून हाथ में लेने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा को कहा। उन्होंने कहा कि हिंसा को जड़ से उखाड़ फेंका जायेगा।
बंगाल में कानून का शासन बना रहे
राज्यपाल ने कहा कि संविधान को हर हाल में वे कायम रखेंगे। बंगाल यह उम्मीद करता है कि प्रत्येक अधिकारी बिना किसी भय या पक्षपात के अपना कर्तव्य निभाएं। चाहे वह पुलिस में हो या फिर शासन के किसी भी विंग में। उन्होंने कहा कि कानून – व्यवस्था के रखरखाव में किसी भी तरह की ढिलाई से अराजकता पैदा होगी, जो कभी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बंगाल की सरकार अपराधियों से निपटते समय तत्काल और प्रत्यक्ष कार्रवाई करे और कानून के शासन को बनाए रखे।