Puri News : महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंगलवार को रत्नवेदी को छोड़ जन्म वेदी की यात्रा करेंगे। उनके साथ उनके भाई बलराम, बहन सुभद्रा तथा सुदर्शन भी होंगे। विश्व प्रसिद्ध इस यात्रा को लेकर श्रीमंदिर के सामने तीन विशालकाय रथ नंदीघोष, दर्प दलन, देव दलन सज धजकर तैयार है। इस खास अवसर पर उमड़ने वाली अप्रत्याशित भीड़ को केंद्र में शासन-प्रशासन ने जगन्नाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
नयन पथगामी भव तुमे…के स्वर से गूंज रहा जगन्नाथ धाम
जगन्नाथ मंदिर से लेकर गुंडिचा मंदिर तक हर जगह उत्साह का माहौल है। बड़दांड में सोमवार से ही भक्त नृत्य-गीत एवं भजन-कीर्तन में डूब गए हैं। नयन पथगामी भव तुमे… के स्वर जगन्नाथ धाम में गूंज रहे हैं। ट्रेन एवं बसों के माध्यम से भक्त पुरी जगन्नाथ धाम में पहुंचने लगे है। पुरी के तमाम होटल व लाज भक्तों से भर गए हैं। स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शरण ले रखी है।
त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में जगन्नाथ पुरी
भक्तों की भीड़ को देखते हुए जगन्नाथ धाम त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में है। जल, थल व नभ के अलावा सीसीटीवी कैमरे से जगन्नथ धाम की निगरानी की जा रही है। शहर में 180 प्लाटून पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बड़दांड में दोनों तरफ मौजूद घरों के ऊपर विशेष प्रशिक्षित बल तैनात हैं। जगन्नाथ धाम में प्रवेश करने वाले मार्ग पर भी विशेष सुरक्षा है।