Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सीबीआई का सनसनीखेज दावा :  मवेशी तस्करी के सरगना अनुब्रत मंडल ने अपने नौकर को बना दिया पार्षद और स्वयं करने लगा उसके बैंक खातों का संचालन 

सीबीआई का सनसनीखेज दावा :  मवेशी तस्करी के सरगना अनुब्रत मंडल ने अपने नौकर को बना दिया पार्षद और स्वयं करने लगा उसके बैंक खातों का संचालन 

Share this:

Kolkata, West Bengal news : पश्चिम बंगाल मवेशी तस्करी मामले ( cattle smuggling case) में गिरफ्तार किए गये तृणमूल कांग्रेस (trunmul Congress) के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल (anubrat mandal)  का अपने गृह  जिले बीरभूम (home district Birbhum) में इतना दबदबा था कि उन्होंने अपने नौकर को पार्षद बनवा दिया था। बाद में वह उसके बैंक खातों (bank account)  का मवेशी तस्करी की काली कमाई को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल करते थे।  सीबीआइ (CBI)  ने अदालत (court) में दाखिल अपनी चार्जशीट (charge sheet) में यह सनसनीखेज दावा (sensational claim) किया है। 

विश्व ज्योति ने पूछताछ में आरोपों को स्वीकारा

जानकारी के अनुसार विश्वज्योति बंद्योपाध्याय ( Vishva Jyoti Bandhopadhyay ) ने 2011 में अनुब्रत के घर पर 5,000 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी शुरू की थी और वर्तमान में वह बोलपुर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड से तृणमूल पार्षद (TMC Parshad)  है। सीबीआइ को उसके बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। सीबीआइ (CBI) ने यह भी दावा किया है कि विश्वज्योति ने पूछताछ में स्वीकार (except)  किया है कि अनुब्रत मंडल और उसके अंगरक्षक सहगल हुसैन (bodyguard Sahgal Husain) उसके बैंक खातों को नियंत्रित करते थे। चार्जशीट में कहा गया है कि विश्वज्योति को अब भी अनुब्रत मंडल (anubrat mandal) के घर से महीने में 20,000 रुपये मिलते हैं। उनकी कमाई का कोई बड़ा जरिया नहीं है, इसके बावजूद उनके बैंक खातों में अक्सर लाखों रुपये जमा पड़ते थे। यह सारे रुपये मवेशी तस्करी की काली कमाई (black money) के थे। 

लतीफ की 40 से अधिक संपत्तियों का पता चला

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ (CBI) को मवेशी तस्करी मामले के आरोपी(Quantify over 40 assets)  अब्दुल लतीफ (Abdul Latif) की 40 से अधिक संपत्तियों के बारे पता चला है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ ( 50 karod) रुपये से ज्यादा है। वह फिलहाल फरार है। लतीफ मवेशी तस्करी मामले के मुख्य आरोपित इनामुल हक का करीबी है। 

अनुब्रत ने बैंक अधिकारी को दिए छह करोड़ रुपये 

अदालत (court) को सौंपे गए आरोपपत्र (charge sheet)  में सीबीआइ (CBI) ने दावा किया है कि अनुब्रत मंडल ने 2018 की आखिरी तिमाही से लेकर 2022 तक कई चरणों में एक बैंक कर्मचारी सुब्रत बिस्वास को पांच करोड़ 92 लाख रुपये दिए। सीबीआइ (CBI) ने यह भी दावा किया कि सुब्रत ने अनुब्रत के परिवार के खाते में पैसे जमा करने की व्यवस्था की। 

Share this: