Aasansol News : आसनसोल स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही एक बांग्लादेशी छात्रा ने वहीं के एक सहायक अध्यापक पर शादी का झांसा देकर लगभग एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप मढ़ा है। छात्रा का आरोप है कि वह जब भी सहायक अध्यापक अजाजुल अली खान से शादी की बात करती तो वह उससे दूरी बनाने लगता। पहले तो उसने बात करनी बंद कर दी, बाद में फोन तक उठाने से परहेज करने लगा। फिर क्या हुआ, आइये जानें …
पुलिस काट रही थी कन्नी तो एक्शन में आया दूतावास
छात्रा का आरोप है कि उसने शिक्षक के व्यवहार से तंग आकर न्याय के लिए यूनिवर्सिटी के इंटर्नल कंप्लेन कमेटी मे लिखित शिकायत की। साथ ही कई अन्य अधिकारियों से भी शिकायत की, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर पुलिस का भी सहारा लिया, परंतु यहां भी औपचारिकता निभाई गई। अंत में थक-हार कर उसने दूतावास की मदद ली और वहां के उप उच्चायुक्त से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद उप उच्चायुक्त ने पीड़ित छात्रा के अलावा विश्वविद्यालय के अधिकारियों और जिलाधिकारी से बात की। तब जाकर छात्रा की शिकायत पर दुर्गापुर के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया।
सहायक अध्यापक का है किसी और से भी संबंध
छात्रा बांग्लादेश के रंगपुर क्षेत्र के ठाकुरगांव हाजीपाड़ा की रहने वाली है। उसका पूरा परिवार बांग्लादेश में रहता है। इधर, विश्वविद्यालय की कुलपति डा. साधन चक्रवर्ती के अनुसार पीड़िता आसनसोल की त्रिवेणी देवी भालोटिया कालेज की पूर्व छात्रा रही है। यहीं, बांग्ला के सहायक अध्यापक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। बाद में पता चला कि उस शिक्षक का किसी और से भी संबंध था, जिसके बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी। घटना की जांच पहले से ही चल रही थी। बांग्लादेश दूतावास ने भी हमसे संपर्क साधा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विश्वविद्यालय प्रबंधन भी इसे देख रहा है।