होम

वीडियो

वेब स्टोरी

संदीप घोष को झटका: कोर्ट ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल को 08 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा 

Principal

Share this:

Kolkata News: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद जांच के दायरे में आए आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने डॉ. घोष को 08 दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।  

यहां बता दें कि सीबीआई ने अदालत से डॉ. घोष की 10 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 08 दिनों की सीबीआई हिरासत मंजूर की है। वहीं, अदालत ने इसी मामले में गिरफ्तार चल रहे एक अन्य आरोपी अफसर अली खान की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप व मर्डर मामले में जांच शुरू करते हुए अनेक लोगों से पूछताछ की थी। इनमें मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें भी आरोपी बनाया गया था। इसे लेकर सीबीआई कई दिनों की पूछताछ के बाद कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को सोमवार को हिरासत में ले लिया था। वैसे डॉ घोष की यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई है। आज अदालत में उन्हें पेश किया गया, जिसके बाद सीबीआई ने 10 दिन की हिरासत मांगी, लेकिन कोर्ट ने 08 दिन सीबीआई हिरासत की इजाजत दी है। गौरतलब है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई 15 दिनों से अधिक की पूछताछ पूर्ण करने के बाद की है। इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates