Kolkata, West Bengal latest Hindi news: पश्चिम बंगाल में हुए एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। इस दौरान पार्थ चट्टोपाध्याय ने जज से कहा कि मैं जानता हूं कि मैं एकदम निर्दोष हूं। मेरा मीडिया ट्रायल चल रहा है। वर्तमान परिस्थितियों के कारण मुझे ‘मानसिक प्रताड़ना’ का सामना करना पड़ रहा है। मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा पश्र लगातार आघात किया जा रहा है। मेरे विरुद्ध एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।”
अर्पिता को गाइनोकोलोजी की परेशानी
इसी मामले में गिरफ्तार होने के बाद जेल की हवा खा रही अर्पिता मुखोपाध्याय ने भी जज से भटकते हुए कहा कि मैं जरा भी राजनीति नहीं करती। मुझे नहीं पता कि मुझे साजिश का शिकार क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने अपने को निर्दोष बताया। इसी दौरान अर्पिता के वकील ने दलील दी कि अर्पिता को गाइनोकोलोजी की परेशानी है। जेल में उनकी सही तरीके से देखभाल नहीं की जा रही है। उन्हें इलाज की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने जज से कहां की अगर इसमें कोई शक हो तो आप अर्पिता मुखर्जी की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दे सकते हैं। वर्तमान में जेल में बंद अर्पिता मुखर्जी को सिर्फ और सिर्फ इलाज के नाम पर दर्द निवारक दवाएं ही दी जा रही हैं।