Kolkata West Bengal News : पश्चिम बंगाल के उच्च प्राथमिक स्कूलों में बहाली के लिए एसएससी (ssc) 1585 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिवाली के पहले शुरू करेगा। ये अभ्यार्थी 2014 में उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए हुई टेट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते थे। एसएससी ने कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्देश को मानते हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने का फैसला किया है। इस बाबत एसएससी ने विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी।
21 अक्टूबर से शुरू होगा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
गौरतलब है कि गत 30 सितम्बर को कोलकाता हाई कोर्ट ने इससे संबंधित आदेश एसएससी को दिया था। इसके बाद एसएससी ने बताया था कि 1585 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार देने के लिए जो आवेदन किया था, उसे मंजूरी दे दी गयी है। कुल मिलाकर आठ चरणों में इन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। पहले चरण का साक्षात्कार आगामी 21 अक्टूबर को होगा। वहीं दूसरे चरण का साक्षात्कार 22 को, तीसरे चरण का साक्षात्कार 28 काे, चौथे का 29 को, पांचवें, छठें, सातवें और आठवें चरण का साक्षात्कार 1 से 4 नवम्बर के बीच लिया जाएगा। इस साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी।