Kolkata News: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को राज्य मेडिकल काउंसिल की ओर से शुक्रवार को शो-कॉज नोटिस भेजी गयी है। संदीप घोष को तीन दिनों के भीतर कारण बताना होगा कि उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई न की जाये। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनका मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द भी किया जा सकता है।
मेडिकल काउंसिल ने शनिवार को तीन डॉक्टरों को निलम्बित कर दिया, जिनमें बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विरूपाक्ष विश्वास और पूर्व आरएमओ अभीक दे भी शामिल हैं। इन्हें फिलहाल काउंसिल की किसी भी मीटिंग में शामिल होने से रोका गया है। इनके साथ ही मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर मुस्तफिजुर रहमान मलिक को भी सस्पेंड किया गया है।
संदिग्ध गतिविधियों के कारण उठाये गये कदम
डॉक्टर विरूपाक्ष विश्वास मेडिकल काउंसिल की पिनाल और एथिक्स कमेटी के महत्त्वपूर्ण पदों पर थे और मुस्तफिजुर भी इसी कमेटी के सदस्य थे। इस बीच, संदीप घोष को भेजे गये शो-कॉज नोटिस में कहा गया है कि आरजी कर कॉलेज में हुए वित्तीय अनियमितता के मामले में वह सीबीआई की हिरासत में हैं और उन्हें तीन दिनों के भीतर इस पर जवाब देना होगा।
सूत्रों के अनुसार, मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन सुदीप्त राय पर अन्य डॉक्टरों द्वारा कार्रवाई का दबाव बनाया जा रहा था। सुदीप्त राय की स्थिति को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। अंतत: काउंसिल ने कोड आॅफ कंडक्ट की धारा 25(2) और 37(्र्र्र) के तहत संदीप घोष के खिलाफ सख्त कदम उठाया और संदीप के करीबी’ तीन डॉक्टरों को भी निलम्बित कर दिया।
डॉक्टरों पर ‘दादागीरी’ का आरोप
विरूपाक्ष और अभीक पर मेडिकल कॉलेज में ‘दादागीरी’ का आरोप था। आरजी कर मामले के बाद एसएसकेएम के डॉक्टर ट्रेनी अभीक दे की घटनास्थल पर मौजूदगी को लेकर भी कई आरोप लगे थे। उन्हें तृणमूल छात्र परिषद ने निलम्बित कर दिया है। बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर विरूपाक्ष विश्वास को बुधवार को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज से काकद्वीप महकमा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इन सभी घटनाओं के बाद राज्य मेडिकल काउंसिल द्वारा यह कदम उठाया गया है, जिससे सम्बन्धित डॉक्टरों के लिए भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की सम्भावना बनी हुई