Weather update, weather news, Kolkata news, West Bengal news : महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके बावजूद गर्मी कम नहीं हुई है. उमस अभी भी बरकरार है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस है.
पश्चिम बंगाल के इन हिस्सों में भी हो रही बारिश
पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत मुर्शिदाबाद आदि इलाकों में तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इसके कारण उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वैसे रविवार सुबह से ही दक्षिण बंगाल के अधिकतर इलाकों में बारिश शुरू हुई है जो दिन भर जारी रही है. मौसम विभाग का मानना है कि इसकी वजह से गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है.