Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

किन्नर प्रेमिका के मोहपाश में फंसे दुष्ट बेटे ने बेहोश पिता पर पटक दी आलमारी और हो गई मौत

किन्नर प्रेमिका के मोहपाश में फंसे दुष्ट बेटे ने बेहोश पिता पर पटक दी आलमारी और हो गई मौत

Share this:

Bhuvneshwar news, Odisha news : तुम हाथ पकड़ना मेरे जब मैं बूढ़ा हो जाऊं वाली परिकल्पना भुवनेश्वर में तब तार-तार हो गई, जब एक दुष्ट बेटे ने पहले पिता के सिर पर वार कर उन्हें बेहोश कर डाला, जब इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं पड़ा तो अचेत पिता के शरीर पर आलमारी पटक दी, नतीजतन उनकी मौत ही गई। निर्दयी पुत्र संदीप ने यह क्रूरता संपत्ति के लोभ किन्नर श्रीया के साथ मिलकर किया, जिसे वह दिल दे बैठा है। घटना ओडिशा के गंजाम जिले के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या नगर की है। बहरहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुम्बई में करता था नौकरी, श्रीया से संबंध बना तो संदीप को छोड़ गई पत्नी

74 वर्षीय बुजुर्ग गरीबबंधु पंडा राजस्व विभाग में क्लर्क पद से रिटायर थे। वह अयोध्या नगर तीसरी लेन में अपने घर में रहते थे। गरीबबंधु की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और बेटी अमेरिका में रहती है। इकलौता पुत्र संदीप डिप्लोमा की पढ़ाई कर मुम्बई में नौकरी करता था। संदीप की पत्नी दो वर्ष पहले ही उसे छोड़ दी थी। क्यंकि मुम्बई में रहने के दौरान ही संदीप किन्नर श्रीया के संपर्क में आ गया था। श्रीया का असली नाम प्रवीण कुमार शर्मा है। उसका घर महाराष्ट्र के थाना जिला के कालम्पा थाना अंतर्गत शिवाजीनगर में है। दोनों तीन महीने से गरीबबंधु के पास ही रह रहे थे। 

पिता ने एटीएम कार्ड नहीं दिया तो पिता का सिर पकड़ दीवार पर दे मारा, फिर…

वैद्यानाथपुर थाना के एसडीपीओ के अनुसार गरीबंधु 29 हजार रुपया पेंशन पाते थे। इसे उनका बेटा संदीप एवं श्रीया लेना चाहते थे। दोनों कोई काम नहीं करते थे और हर समय नशे में रहते थे। ऐसे में वे दोनों गरीबबंधु का एटीएम लेेना चाह रहे थे। हालांकि, पिता उन्हें अपना एटीएम नहीं देना चाह रहे थे। इससे इनके बीच झगड़ा होता रहता था। इसी को लेकर 14 अगस्त को झगड़ा हुआ और दोनों ने पहले गरीबबंधु के सिर को दीवार में लड़ा दिया, जिससे उनका सिर फट गया। इससे भी उनका मन नहीं भरा और घर की आलमारी को गरीबबंध के ऊपर पटक दिया। इससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। दर्द से कराह रहे पिता को वे अस्पताल नहीं ले गए और उन्हें कुछ खाना भी नहीं दे रहे थे। 16 अगस्त को उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share this: