Kharagpur Kolkata West Bangal news: आईआईटी खड़गपुर के जिस छात्र को गूगल ने कुछ दिन पहले सालाना 2 करोड रुपए पर नौकरी करने का ऑफर दिया था। उसके साथ पिछले दिनों बड़ा हादसा हो गया है। गूगल से नौकरी का ऑफर मिलने के बाद आईआईटी खड़कपुर के छात्र अरित्र सेन के साथ-साथ उसका पूरा परिवार बेहद खुश था। अब कुछ ही दिनों में अरित्र नौकरी ज्वाइन करने ही वाला था। इसी बीच ट्रेन हादसे में उसका पैर बुरी तरह से चोटिल हो गया है। चोट इतनी गहरी है कि उसका पैर भी काटना पड़ सकता है। फिलहाल उसका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा है। घायल छात्र अरित्र सेन कोलकाता के साल्टलेक में सेक्टर- 1 का रहने वाला है। वह खड़गपुर आईआईटी के मेकानिकल इंजीनियरिंग का अंतिम वर्ष का स्टूडेंट है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार अरित्र सेन पिछले दिनों हावड़ा- घाटशिला मेमू पैसेंजर ट्रेन से हावड़ा से खड़गपुर आया था। इसी दौरान खड़गपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर- 4 पर उसके साथ बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि अरित्र सेन चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया और ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने जीआरपी की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया। फिलहाल घायल स्टूडेंट का इलाज कोलकाता के अस्पताल में चल रहा है।