West Bengal News Update, Murshidabad, Congress Old Lady Worker Beaten To Death : पंचायत चुनाव और उसके रिजल्ट की प्रक्रिया खत्म होने के बाद भी इससे संबंधित हिंसा की खबरें पश्चिम बंगाल में रह-रह कर सामने आ रही हैं। इस कड़ी में रविवार को मुर्शिदाबाद जिले के घोरमारा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की एक बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता खातून बेवा (64) को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला।
पहले घर के सामने आकर देने लगे गालियां
मृतका के छोटे भाई बिलाल मंडल ने कहा कि वह कट्टर कांग्रेस समर्थक होने के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी की फॉलोअर भी थीं। मंडल ने कहा, “सत्तारूढ़ दल का समर्थन प्राप्त कुछ उपद्रवियों ने उनके घर के सामने गालियां देना शुरू कर दिया। जैसे ही मेरी बड़ी बहन ने विरोध किया, उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। हम दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग करते हैं।”
पड़ोसियों के बीच झगड़े का नतीजा
जिला तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक दास ने हालांकि आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पड़ोसियों के बीच झगड़े का नतीजा थी। उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस नेतृत्व इसमें अनावश्यक रूप से हमारा नाम घसीटकर राजनीतिक रंग जोड़ने की कोशिश कर रहा है।