Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tragic : टाटा स्टील प्लांट के घायल 19 कर्मियों में 5 की हालत गंभीर, कल स्टीम पाइप फटने से हुआ था हादसा

Tragic : टाटा स्टील प्लांट के घायल 19 कर्मियों में 5 की हालत गंभीर, कल स्टीम पाइप फटने से हुआ था हादसा

Share this:

Odisha Update News, Dhenkanal, Tata Steel Plant Accident, 5 Staff Still Serious In 19 Injured : 13 जून को ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में स्टीम पाइप फटने से हुए हादसे में 19 कर्मचारी झुलस गए थे। इनमें से 5 की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि हादसे के तुरंत बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर क्षेत्र को बंद कर दिया गया था। टाटा स्टील के बयान में कहा गया था कि घायलों को तुरंत प्लांट के अंदर ही स्थित ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर भेजा गया। इसके बाद उन्हें कटक ले जाया गया।

स्टीम पाइप में ब्लास्ट के कारण हुआ था हादसा

गौरतलब है कि निरीक्षण के दौरान गैस लीकेज के चलते स्टीम पाइप फट गया था। भाप पाइप में रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था। इसके चलते गर्म पानी उन मजदूरों और इंजीनियरों पर जा गिरा, जो मौके पर मौजूद थे और वह झुलस गए।

Share this: