West Bengal news, Bengal news, Kolkata update news, Ed action, coal smuggling case : ईडी की टीम ने गुरुवार को कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से साढ़े 3 घंटे तक पूछताछ की। साथ ही, ईडी ने एसएससी मामले में अब अभिषेक पर तलब रखा है। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को ईडी की टीम ने अब पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान ईडी को कई नए तथ्य मिले में हैं।
20 मई को सीबीआई अभिषेक से कर चुकी है पूछताछ
इससे पहले 20 मई को इसी मामले में सीबीआई टीम ने अभिषेक बनर्जी से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी। इस बार अभिषेक बनर्जी से कुंतल घोष की एक पत्रिका के संदर्भ में भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा ईडी टीम ने सुजय भद्र को गिरफ्तार किया है, जिन्हें काकू के नाम से भी जाना जाता है, और वे वर्तमान में हिरासत में हैं। काकू की हिरासत की अवधि 14 जून को समाप्त हो रही है। इससे पहले ईडी टीम ने पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी को 13 जून यानी मंगलवार को तलब किया है। कुल मिलाकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई का शिकंजा अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी पर कसता जा रहा है।
छानबीन में ईडी को मिली नई जानकारी
कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से ईडी टीम ने गुरुवार को साढ़े 3 घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ के लिए दिल्ली से 2 बड़े अधिकारी कोलकाता आए थे। इस पूछताछ का नेतृत्व ईडी के डिप्टी डायरेक्टर पंकज कुमार ने किया। ईडी सूत्रों के अनुसार इस छानबीन में उसे कई नई तथ्यों की जानकारी मिली है, जो अनुसंधान को मुकाम पर पहुंचाने में कारगर साबित हो सकते हैं।