Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

West Bengal : कोलकाता के बैरकपुर में भरे बाजार में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दो गंभीर

West Bengal : कोलकाता के बैरकपुर में भरे बाजार में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दो गंभीर

Share this:

Kolkata crime news, Barrackpore news, West Bangal crime news : पश्चिम बंगाल अंतर्गत बैरकपुर नगरपालिका के 9 नंबर वार्ड आनंदपुरी इलाके में बुधवार की शाम भरे बाजार में एक आभूषण दुकान में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए 2 युवकों ने सोना व्यवसायी निलाद्री सिंह की हत्या कर दी। वहीं उनकी गोलियों से दुकान के मालिक व निलाद्री के पिता नीलरतन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। शाम को इस खौफनाक अपराध को अंजाम दे हथियार लहराते हुए दोनों अभियुक्त भाग निकले। आंतक का ऐसा मंजर था कि लोग घायलों की मदद करने के लिए आगे बढ़ने से डर रहे थे। आखिरकार खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस तीनों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने जांच कर निलाद्री को मृत पाया। वहीं 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया। दोनों की अवस्था भी गंभीर बतायी जा रही है। 

…और ताबड़तोड़ गोली दागने लगा युवक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार में भीड़भाड़ के बीच दो युवक अचानक एक दुकान के सामने आकर रुक गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने उस दुकान में प्रवेश किया। उनमें से एक ने नीलरतन पर बंदूक तान दी। वही दूसरा युवक व्यापारी से कह रहा था कि सारे गहने बैग में रख दे। उसके बाद निलाद्री ने उस युवक से बंदूक छीनने की कोशिश की। निलाद्री को हमलावर होते देखते ही एक युवक ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। वहीं, उन युवकों के पीछे दो और युवक पहले से ही तैनात थे, जो उनके साथ अपनी रणनीति को कार्यान्वित करते हुए भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलने के बाद बैरकपुर कमिश्नरेट के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक रूप से यह ज्ञात हुआ है कि इस घटना का मकसद लूट ही था। लूट के क्रम में गोली परिस्थिति वश चल गई है। अपराधियों को पुलिस पकड़ने के लिए जरूरी कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष है। उनका कहना है कि पुलिस की व्यवस्थाओं के बावजूद सरेआम अपराधी ऐसा करके भाग जा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

Share this: