Missing Shatrughan Sinha : आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (trimul Congress) के टिकट पर चुनाव जीतने वाले शार्ट गन शत्रुघ्न सिन्हा का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। वह आसनसोल संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद से ही गायब बताये जा रहे हैं। उन्हें खोजने के लिए आसनसोल की जनता ने जगह – जगह पोस्टर चस्पा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद से उन्होंने आसनसोल में दर्शन नहीं दिया है। ऐसे में वहां की जनता हताश और परेशान है। अब जनता ने उन्हें लापता मान लिया है। जीत दर्ज करने के बाद से शत्रुघ्न सिन्हा अपने संसदीय क्षेत्र में नजर नहीं आए हैं।
चुनाव जीतने के बाद आसनसोल में नजर नहीं आए हैं
गौरतलब है कि छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो चुका है। छठ को लेकर सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। सभी नदियों और तालाबों की सफाई कराने के साथ-साथ छठ व्रतियों को सुविधा दिलाने में जुटे हुए हैं। ताकि छठ पर्व करने वाले को कोई परेशानी न हो। वैसे आसनसोल हिंदी भाषी बहुत क्षेत्र है। इसलिए यहां छठ का आयोजन व्यापक पैमाने पर होता है। छठ में आसनसोल के लोगों की उपेक्षा किए जाने से यहां के लोग शत्रुघ्न सिन्हा पर तरह- तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। त्योहार के इस माहौल में हर दल के जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान चलाकर छठ के सफल आयोजन में जुटे हुए हैं। वही सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लापता हैं। इसी मसले को लेकर आसनसोल लोकसभा अंतर्गत कुल्टी के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर लगाने वाले का नाम बिहारी जनता आसनसोल लिखा गया है।