Hooghly West Bengal latest news : चुंचुड़ा के तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक असित मजूमदार के भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें विधायक के क्षेत्र में जगह जगह लगाए गए पोस्टर से इन बातों को बल मिला है। अब यह अफवाह है या सच्चाई लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने की बात राजनीतिक हलकों में खूब हो रही हैं।
हुगली में लगाए गए पोस्टरों से फैली अफवाह
चुंचुड़ा इलाके में विधायक असित मजुमदार के नाम पर लगे ऐसे पोस्टरों को लेकर इलाके में खूब चर्चा हो रही है। हुगली स्टेशन समेत अन्य कई स्थानों पर विधायक के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे पोस्टर चस्पा किए गए हैं। लगाए गए इन पोस्टर पर लिखा है विधायक असित मजुमदार को भाजपा में शामिल करना नहीं चलेगा। पोस्टर के नीचे भाजपा सैनिक लिखा है।
विधायक ने भाजपा को पागलों की पार्टी करार दिया
इस विषय पर विधायक ने कहा कि यह भाजपा का है। वह पागलों की पार्टी है। किसी ने शराब पी रखी होगी, जो ऐसा पोस्टर चिपकाया। उन्होंने पूछे गए सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने सुना है कि भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी तृणमूल में शामिल होने की कोशिश मैं जुटी हैं।
मैं दीदी का समर्पित सैनिक हूं, अंत तक साथ रहूंगा
विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में देश आगे की ओर बढ़ेगा। मैं ममता बनर्जी का समर्पित सैनिक हूं। मैं ममता दीदी का और तीनों कांग्रेस साथ कैसे छोड़ सकता हूं। मैं आखरी दम तक ममता दीदी के साथ ही रहूंगा। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के हुगली जिला अध्यक्ष तुषार मजुमदार ने कहा कि पार्टी में कौन शामिल होगा यह पार्टी की उच्चस्तरीय समिति तय करती है। पार्टी का प्रोटोकॉल है उसे मान कर अमल किया जाता है।