West Bengal News, BJP, Shubhendu, CM Mamata : पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में हुई हिंसा के बाद सियासत का तापमान बढ़ा हुआ है। बीजेपी के कद्दावर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस कुछ इलाकों से हिंदुओं को हटाना चाहती है। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी धमकाने की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं।
ममता बनर्जी की वोट बैंक की राजनीति
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में अधिकारी ने कहा, ‘वे (टीएमसी) मोमिनपुर, इकबालपुर और खिदिरपुर से हिंदुओं को हटाना चाहते हैं। यह ममता बनर्जी की वोट बैंक की राजनीति है। हिंदू वोट भाजपा की ओर जा रहे हैं और सीएम बनर्जी धमकियों और सांप्रदायिक अभियान चलाकर अल्पसंख्यक वोट हासिल कर रही हैं।’ गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्यपाल एलए गणेशन को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने क्षेत्र में तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। उन्होंने लिखा था, ‘कोलकाता के खिदीरपुर मोमीनपुर इलाके में लक्ष्मी पूजा की शाम को हिंदू समुदाय पर हमला हो गया है।’ उन्होंने कहा कि हिंदुओं की कई दुकानों और वाहनों को हिंसा में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। खास बात है कि बुधवार को ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोमिनपुर हिंसा की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को विशेष जांच दल (SIT) गठित करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद एसआईटी को रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी होगी।