West Bengal News : पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के टीटागढ़ में 17 सितंबर को एक तरफ एक स्कूल में पढ़ाई चल रही थी, दूसरी तरफ अचानक स्कूल की छत पर बम ब्लास्ट होने से शिक्षकों और छात्रों में दहशत फैल गई। घटना लगभग दिन के 11:00 बजे की बताई जा रही है। धमाके की आवाज से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और तमाम शिक्षक डर कर क्लास रूम से बाहर निकल आए। संयोग से इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ।
स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। फिलहाल पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस स्कूल में बम क्यों फेंके गए थे। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि स्कूल पर बम से हमला हुआ या स्कूल की छत पर पहले ही रखे बम में धमाका हुआ।
घनी आबादी वाले इलाके में है स्कूल
आपको बता दें कि स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है। स्कूल के शिक्षकों के मुताबिक बहुत जोर से धमाका हुआ। जब बाहर निकल कर देखा तो स्कूल की बिल्डिंग से धुआं निकल रहा था। हम जब छत पर पहुंचे तो वहां बम फटने के निशान थे। इस धमाके से छत को नुकसान पहुंचा है।