Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

West Bengal Panchayat chunav campaign:  खराब मौसम की चपेट में आया था हेलिकॉप्टर, ममता बनर्जी घायल, बायें घुटने, पैर और कमर में लगी चोट

West Bengal Panchayat chunav campaign:  खराब मौसम की चपेट में आया था हेलिकॉप्टर, ममता बनर्जी घायल, बायें घुटने, पैर और कमर में लगी चोट

Share this:

Siliguri News, Mamta banarjee , Kolkata news, West Bengal news, bagdogra airport : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर के अनबैलेंस होने के कारण घायल हो गए हैं।  उनके बायें घुटने, पैर और कमर में चोट आई है। बर्फीले मौसम के कारण मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास स्थित एयरबेस पर आपात स्थिति में उतरवाना पड़ा। इस दौरान वह घायल हो गईं। यह घटना जब हुई जब सीएम जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे की ओर जा रही थीं, तब उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया। एक अधिकारी ने बताया कि यहां तेज बारिश हो रही है और हेलिकॉप्टर पायलट ने आपात स्थिति में हेलिकॉप्टर को उतारने का फैसला किया।

एसएसकेएम अस्पताल ले जाई गईं

इस घटनाक्रम के बाद ममता बनर्जी ने सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक यात्रा की। यहीं पर उनके पैर और कमर में चोट लगी है। वे बायां कंधा पकड़े हुए दिखीं, और उनको चलने में भी तकलीफ हो रही थी। हवाई अड्डे पर एक एम्बुलेंस उपलब्ध थी, लेकिन वह गाड़ी से ही एसएसकेएम अस्पताल ले गए गए। एसएसकेएम में उतरते समय उन्हें चलने में तकलीफ हो रही थी और वे बायां कंधा पकड़े हुए दिखीं। अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें एक व्हीलचेयर प्रदान की। हालांकि, मुख्यमंत्री ने व्हीलचेयर का उपयोग करने से इनकार कर दिया। धीरे-धीरे उन्होंने अस्पताल के अंदर चलना शुरू किया। वहां उनकी पूरी जांच की गई, और उनके पहुंचने से पहले राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका, स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम, और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी वहां पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमआरआई भी कराया गया है। उन्हें एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ह्वील चेयर से जाते हुए देखा गया। एक डॉक्टर ने बताया कि सीएम को भर्ती होने की सलाह दी गयी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह घर से ही इलाज करवायेंगी।

सेना ने जारी किया बयान

इस मामले में सेना ने बयान जारी कर बताया कि खराब मौसम के कारण दोपहर 1:35 बजे सेवक रोड आर्मी एविएशन बेस पर एक एहतियाती तौर पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई। मुख्यमंत्री कोलकाता ने क्रांति हेलिपैड से उड़ान भरने के लिए उस समय जलपाईगुड़ी से बागडोगरा हवाई अड्डे की यात्रा की थी। सीएम को वेटिंग एरिया तक ले जाया गया, जहां उन्होंने सेना के जवानों से बातचीत की। इस दौरान उन्हें जलपान कराया गया। उन्हें चाय सर्व की गई। वह वहीं इंतजार करती रहीं जब तक नागरिक प्रशासन ने उन्हें सड़क मार्ग से आगे ले जाने की व्यवस्था नहीं की। दोपहर 2:23 बजे, सीएम सड़क मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं।

दो साल पूर्व भी घायल हुई थीं ममता बनर्जी

दो साल पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई थी। बता दें कि 10 मार्च 2021 को ममता बनर्जी नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान घायल हुई थीं। उस समय ममता के पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में कुछ दिनों तक रखा गया। उनके पैर पर प्लास्टर लगाया गया था। ममता बनर्जी ने एक व्हीलचेयर में बैठकर ही विधानसभा चुनाव प्रचार किया था। उस समय ममता ने यह दावा किया कि उनके पैर को कुचलने की कोशिश की गई।

Share this: