Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

West Bengal : एसएससी घोटाले में नाम सामने के बाद से कहां गुम हो गई हेमंती, जमीन खा गई या आसमान निगल गया, लोग पूछ रहे सवाल

West Bengal : एसएससी घोटाले में नाम सामने के बाद से कहां गुम हो गई हेमंती, जमीन खा गई या आसमान निगल गया, लोग पूछ रहे सवाल

Share this:

Kolkata, West Bengal latest Hindi news : हेमंती को जमीन खा गई या आसमान निगल गया। एसएससी घोटाले में नाम सामने के बाद वह कहां गुम हो गई, खासकर कोलकाता की गलियों में यह सवाल इन दिनों खूब उमड़-घुमड़ रहे हैं। सवाल यह भी कि क्या वास्तव में इस घोटाले से उसके तार जुड़े हैं या वह खुद किसी साजिश का शिकार हो गईं। बहरहाल, कोलकातावासियों, परिजनों से लेकर पुलिस तक इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है। आइये इस मामले में उनकी मां क्या कह रही…जानें

मेरी बेटी की मौत हो चुकी है, वह दो नंबर का काम कतई नहीं कर सकती

हेमंती की मां बुला गंगोपाध्यय ने हाल ही में कहा था कि उसकी बेटी की मौत ही गई है। इधर, गत रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी निर्दोष है, वह दो नंबर का काम कर ही नहीं सकती। वह सत्य की राह पर चलने वाली है। जल्द ही सबको समझ में आ जायेगा कि वह कितनी ईमानदार थीं। बहरहाल, बेटी कहां है, मुझे नहीं पता। उसने मुझसे संपर्क भी नहीं किया। ऐसे शादी से पहले बेटी नौकरी करती थी। वह समाज सेवा के कार्यों से भी जुड़ी थी। ऐसे में वह नियुक्ति घोटाले से जुड़ी है या नहीं, यह तो जांच अधिकारी ही जानें।

क्या है मामला, कौन है हेमंती

बंगाल एसएससी घोटाला इन दिनों सुर्खियों में है। हेमंती इस घोटाले में शामिल तापस मंडल के करीबी गोपाल दलपति की पूर्व पत्नी हैं। उसपर आरोप है कि उसके विभिन्न कंपनियों के बैंक एकाउंट में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने रुपये जमा कराए। यह आरोप इस घोटाले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने लगाए हैं।

Share this: