Patna news : शनिवार की देर रात पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म आठ पर रांची से आने वाली वंदे भारत ट्रेन के पहुंचने की सूचना मिली। इसके साथ ही आरपीएफ की टीम सतर्क हो गई। इसी बीच ट्रेन से उतरने वाले एक यात्री पर नजर पड़ी। वह एक भारी सूटकेस लेकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।
संदेह के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बजरंग ठाकुर बताया और झारखंड के पतरातु का निवासी बताया। सूटकेस खोला गया तो उसमें 50 लख रुपए निकले।
कोयला व्यवसायी का पैसा
बजरंग ने बताया कि वह इस पैसे का मालिक नहीं है। यह किसी पी. ठाकुर नामक कोयला व्यवसायी का पैसा है। वह रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना आया था। पटना जंक्शन के बाहर ही उक्त कोयला व्यवसायी उससे मिलकर यह सूटकेस ले लेते। इसके एवज में उसे पांच हजार रुपये मिलता। आने-जाने का किराया भी कोयला व्यवसायी ही वहन करते हैं। इसके बाद आयकर अधिकारी को बुलवाया गया। देर रात आयकर अधिकारी भी जीआरपी थाने पहुंचकर उससे पूछताछ करते रहे। अब रेल पुलिस व आयकर अधिकारी उस कोयला व्यवसायी को तलाश रही है।