–16 अगस्त से शुरू होगा चैंपियनशिप
-बिहार टीम में 40 खिलाड़ी हैं शामिल
-टीम का प्रदर्शन होगा शानदार: सुधीर
Motihari news : कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 16 अगस्त से शुरू हो रही तीन दिवसीय नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने को बिहार टीम 15 अगस्त को रवाना हो जाएगी। टीम में बालक व बालिका दोनों वर्गो से कुल 40 खिलाड़ी शामिल हैं। बालक वर्ग से 20, तो बालिका वर्ग से भी 20 खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के साथ पांच कोच भी जाएंगे। यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह चैंपियनशिप सब जूनियर व कैडेट वर्ग में होगा। पूर्वी चंपारण में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। गुरूवार को टीम रवाना हो जाएगी। यह चैंपियनशिप 16-18 अगस्त तक चलेगा।
क्योरुगी व पूमसे इवेंट दोनों में लेंगे भाग
महासचिव ने बताया कि टीम में शामिल खिलाड़ी उक्त वर्ग में क्योरुगी व पूमसे इवेंट दोनों में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ियों को भार वर्ग निर्धारित कर दिया गया है। कैडेट वर्ग में बिहार टीम से हिमांशु तिवारी, शहबाज अली, रजनीश गुप्ता, फैयाज अंसारी, आदित्य दुबे, आर्यन मिश्रा, कुमार शिवम, खुशदिल सिंह, अनुष्का बर्णवाल, शिमरन कुमारी, अमिशा पटेल, परी गुप्ता, अंजली कुमारी, स्मिता कुमारी, कार्तिक केशरी व दिक्षित कुमार दम दिखाएंगे।
टीम के साथ पांच कोच जाएंगे
महासचिव ने बताया कि टीम के साथ पांच कोच भी जाएंगे। इसमें मुख्य कोच निखिल कुमार, बादल कुमार, निर्भय कुमार, करण कुमार मलिक व सपना कुमारी शामिल हैं। उक्त चैंपियनशिप में बिहार टीम अपना शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी।