Patna news : हार्ट में दिक्कत महसूस होने के बाद रजत प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी हुई है। मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, ज्ञ10 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टर ने यह जानकारी दी है कि हार्ट में ब्लॉकेज आने के कारण ऑपरेशन किया गया। वर्तमान में उनकी स्थिति ठीक है।
2014 में हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी
बता दें कि लालू यादव की पहली ओपन हार्ट सर्जरी 27 अगस्त 2014 को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में की गई थी। इस सर्जरी की निगरानी प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन रामाकांत पांड्या ने की थी, और इसमें 20 डॉक्टरों की टीम शामिल थी। जुलाई महीने में भी लालू यादव की तबीयत खराब हो गई थी। यूरिन की समस्या के चलते उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। दो साल पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी डोनेट की थी।