होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दीपावली-छठ में दिल्ली से बिहार जाना है तो न करें चिंता, हाजिर है बस की सेवा

IMG 20240902 WA0004

Share this:

Patna news: दीपावली और छठ के अवसर पर अगर आपको दिल्ली से बिहार जाना है तो चिंता ना करें। ट्रेन में टिकट न मिलने पर बस की सेवा हाजिर है। दिल्ली से आगरा और लखनऊ होते हुए पटना तक चलने वाली दो स्पेशल बसें शुरू की जा रही हैं, जिनमें एक सीटर और एक स्लीपर बस शामिल है। इन बसों की एडवांस बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू होगी। 

जानिए किराए का रेट 

पटना से दिल्ली की स्लीपर बस का किराया 1995 रुपये होगा, जिसमें 15% की छूट भी मिलेगी। दिल्ली से पटना आने वाली बसों में किसी भी तरह की छूट नहीं है। इन बसों का यात्रा समय लगभग 19 घंटे होगा। बसें पटना से गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, और आगरा होते हुए गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो तक जाएंगी।

ट्रेनों में चल रही है फुल बुकिंग 

ट्रेनों की बात करें तो 25 से 31 अक्टूबर और 1 से 6 नवंबर के बीच पटना आने वाली ट्रेनों की सीटें पूरी तरह से भर चुकी हैं। लोग वेटिंग टिकट ले रहे हैं, और कई प्रमुख ट्रेनों में जैसे विक्रमशिला एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, और डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है। ट्रेनों में टिकट की कमी को देखते हुए, पटना आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में तेजी से बुकिंग हो रही है। तीन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव समय में भी बदलाव किया गया है। राजेंद्र नगर-न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस, सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस, और जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस के ठहराव समय में संशोधन किया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates