•जीवन इंटरनेशनल स्कूल में हुई एसोसिएशन की बैठक
•खेल संबंधित लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
•एतिहासिक व भव्य होगा आयोजन : अध्यक्ष
•250 से अधिक खिलाड़ी करेंगे शिरकत
Motihari news : ईस्ट चंपारण हैंडबॉल एसोसिएशन ने रविवार को राज्यस्तरीय बालक-बालिका मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप की तिथी व खेल स्थल की घोषणा कर दी। जीवन इंटरनेशनल स्कूल, बंजरिया में 24-26 अगस्त तक तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बालक-बालिका मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वी चंपारण की मेजबानी में पहली बार राज्यस्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा। आयोजन एतिहासिक व भव्य होगा। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। चैंपियनशिप में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शिरकत करेंगे।
कई जिलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, शेखपुरा, पटना सहित कई जिलों के खिलाड़ी चैंपियनशिप में दम दिखाएंगे। उन्होंने आयोजन की सफलता को लेकर सचिव विकास कुमार से आवासन स्थल सहित कई मुख्य बिंदुओं पर बातचीत भी की। सचिव ने बताया कि चैंपियनशिप में करीब तीन सौ खिलाड़ी, 50 कोच, मैनेजर व 15 ऑफिसियल की आने की संभावना है। संरक्षक विशाल कुमार ने बताया कि हैंडबॉल खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में एसोसिएशन प्रतिबद्ध है। पूर्वी चंपारण में बढ़ते खेल के माहौल को देखकर यह अवश्य कहा जा सकता है कि शिक्षा का दूसरा क्षेत्र खेल बन जाए, तो यहां एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा। उपाध्यक्ष श्रीबाबू प्रसाद यादव, उज्ज्वल पांडेय, कोषाध्यक्ष मनकेश्वर पांडेय ने अपने संबोधन में आयोजन में सरकारी व निजी स्कूल के प्राचार्य सहित खेल संगठन के प्रतिनिधि व समाजसेवा से जुड़े लोगों को आमंत्रित करने पर विशेष रूप से जोर दिया।
रक्षाबंधन के बाद होगा कमेठी का गठन
सचिव ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। इसमें आवासन, खान-पान, ट्रांसपोर्ट, ग्राउंड, संचालन आदि कमेटियां बनाई जाएंगी और सक्रिय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। सचिव ने बताया कि भारतीय टीम का हिस्सा रहे प्रशिक्षक मो. राजुल पूर्वी चंपारण से स्टेट चैंपियनशिप में ऑफिशियल की भूमिका में रहेंगे।
नेशनल चैंपियनशिप में लेंगे भाग
स्टेट चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का गठन किया जाएगा। टीम बालक व बालिका दोनों वर्गो की होगी। स्टेट चैंपियनशिप के समाप्ति के ठीक बाद नेशनल मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप कहां होगा, इसकी घोषणा कर दी जाएगी।